Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThree Youths Injured in Bike Accident Due to Fog in Basai Mohammadpur

कोहरे में बाइक कटीले तारों से टकराई, तीन घायल

Firozabad News - गुरुवार रात कोहरे के कारण बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में एक बाइक तेज गति से खेत में लगे कटीले तारों से टकरा गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से रवि की गर्दन पर गंभीर चोट आई। उसे आगरा रेफर किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 17 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में गुरुवार की रात कोहरे के दौरान तेज गति से आ रही बाइक खेत में लगे कटीले तारों से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन सुबह घायल हो गए। एक युवक की गर्दन पर गंभीर चोट आई। उसे आगरा रेफर किया है। नगला बिना निवासी रवि 21 वर्ष पुत्र शंकर लाल गुरुवार को अपने मां के यहां इटावा गया था। उसके साथ गांव के ही मोहित 18 वर्ष पुत्र कप्तान सिंह तथा अजीत पुत्र राजेश भी गए थे। रात को तीनों बाइक पर सवार होकर वापस गांव आ रहे थे। क्षेत्र में रात को काफी कोहरा हो गया था। इसके चलते बीहड़ वाली माता मार्ग पर तेज गति से जा रही बाइक असंतुलित हो गई।

बाइक खेत में लगे कटीले तारों से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सबात तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कटीले तार से घिसट कर रवि की गर्दन काफी कट गई। हादसे के बाद वहां खेतों में काम कर रहे लोग पहुंच गए। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पता चलते ही उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने रवि की गंभीर हालत देख उसे तुरंत प्राथमिक उपचार कर आगरा रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें