तीन वाहनों की भिड़ंत में 3 लोग घायल
Firozabad News - शिकोहाबाद में नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों के बीच टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हेमंत की हालत गंभीर है और उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया...

शिकोहाबाद में नेशनल हाईवे पर एक एक कर तीन वाहन आपस मे टकरा गए। हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेमंत पुत्र ऋषिकेश निवासी उबटी अपने पिता ऋषिकेश उर्फ सतीश के साथ सायपुर में एक गमी में गया हुआ था। दोनों बाइक से लौटकर अपने घर आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे प्रतापपुर चौराहा के पास ट्रक, कैंटर, बाइक आपस में भिड़ गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हेमंत की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल हुए लोगों में हेमंत, ऋषिपाल, हनी पुत्र बादशाह निवासी लोहचा जलसेर घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।