महिला का रोडवेज की बस में छूट गया हजारों का सामान

भरतपुर से जयपुर डिपो में आ रही एक महिला का सामान रोडवेज बस में चला गया। महिला के सामान बस में चले जाने से वह रोने लगी। महिला ने थाने पहुंच कर थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 27 March 2021 06:01 PM
share Share

भरतपुर से जयपुर डिपो में आ रही एक महिला का सामान रोडवेज बस में चला गया। महिला के सामान बस में चले जाने से वह रोने लगी। महिला ने थाने पहुंच कर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमा देवी पत्नी किशन निवासी सिरसागंज भरतपुर राजस्थान से जयपुर डिपो की बस से अपनी ससुराल शिकोहाबाद आ रही थी। बस के चालक ने शिकोहाबाद के बजाय भरतपुर से आगरा का टिकट दिया। प्रतापपुर चौराहा पर महिला उतरी तो उसने परिचालक से डिक्की से बैग निकालने के लिए कहा लेकिन बस का चालक बस को भगा ले गया। महिला ने बताया कि बैग में 20 हजार रुपये, 5 जोड़ी पायल, बैंक की पासबुक, मंदिर की चाबी चली गई। पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है। साथ ही मामले में एआरएम से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने आरोप लगाया कि चालक ने टिकट के ज्यादा पैसे लिए और टिकट कम का दिया है। साथ ही बस को रोकने के बाद भी वह बस लेकर भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें