गांधी नगर में इस बार नहीं हुई गलियां सील
कोरोना की दूसरी लहर में गांधी नगर के लोग इस बात को लेकर परेशान नहीं है कि संक्रमित निकलने के बाद गलियां सील हो जाएंगी। पिछली बार लोगों को काफी...
कोरोना की दूसरी लहर में गांधी नगर के लोग इस बात को लेकर परेशान नहीं है कि संक्रमित निकलने के बाद गलियां सील हो जाएंगी। पिछली बार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
गांधी नगर में कई गलियां है और यह सभी गलियां एक दूसरे को जोड़ती हैं। अगर कोरोना काल में एक गली को सील कर दिया जाता है तो संक्रमित दूसरी गलियों में से होकर निकलना शुरु कर देते थे। संक्रमित परिवारों के द्वारा आवागमन होने से अन्य गलियां भी प्रभावित हो जाती थीं। कोरोना की दूसरी लहर में गांधी नगर के लोगों को इस बात को लेकर खुशी है कि कम से कम इस बार संक्रमित कब निकल रहे हैं और गलियां भी सील नहीं कराई जा रही हैं।
गलियां सील नहीं होने से लोगों का आवागमन अपनी ही गलियों से हो रहा है। इसके चलते तमाम हिस्सों में संक्रमण नहीं पहुंच पाया। गांधी नगर से होकर जलेसर रोड, आर्य नगर, मुख्य बाजार, कोटला रोड के लिए भी शार्ट कट अपनाकर निकल जाते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जबसे लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लगा है तब से इन गलियों में अभी सुबह शाम सन्नाटा पसरा रहता है। लोगों का कहना है कि कोरोना का जब तक संक्रमण रहेगा वह घरों पर ही रहेंगे। बेवजह घूमने वाले लोगों को वह कुछ नहीं कह सकते। संक्रमण से हर किसी को बचाव करना चाहिए। खुद सुरक्षित रहेंगे तो गलियां भी सुरक्षित रहेंगी और लोग भी सुरक्षित होंगे।
बोले लोग...
- इस बार संक्रमण को लेकर सभी लोग गांधी नगर में धैर्य का परिचय दे रहे हैं। लोगों द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए घरों पर ही ज्यादा समय बिताया जा रहा है। यह अच्छा कदम है।
- मनोज ताऊ, पार्षद पति
- संक्रमण को लेकर पिछली बार गांधी नगर में लगभग सभी गलियों में नगर निगम द्वारा बल्लियां लगाई गई थीं। इस बार संक्रमित लोगों की संख्या काफी कम रही है। यह लोगों द्वारा नियमों का पालन करने से संभव हुआ है।
-सिंकी
- कोरोना काल में दूसरी लहर से बचने के लिए जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं वह सुरक्षित हैं। जिन घरों में संक्रमण पहुंच गया है वे लोग इस से जूझ रहे हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए सभी को कामना करनी चाहिए।
-जसनींद्र पटेल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।