Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादThieves Rob Sub-Inspector s House in Narhki Baghpat - Valuable Items Stolen

सब इंस्पेक्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी

नारखी, बागपत में एक सब इंस्पेक्टर के घर पर चोरों ने धाबा बोल दिया। चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित कीमती सामान चुरा लिया। परिवार ने सब इंस्पेक्टर को सूचना दी, जिसने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 17 Nov 2024 05:04 PM
share Share

नारखी बागपत के जिला कारागार के सब इंस्पेक्टर के घर पर चोरों ने धाबा बोल दिया। चोरों ने मकान के तालों को तोड़कर वहां से कीमती सामान को चोरी कर लिया। चोरी के बाद चोर आसानी से भाग गए। परिवार ने मामले की सूचना सब इंस्पेक्टर को दी। पीड़ित ने आने के बाद थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी के भरतपुरा निवासी नवल सिंह पुत्र अजव सिंह वर्तमान में बागपत में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। परिवार गांव में रहता है। चोरों ने घर में दस्तक दी और घर के ताले तोड़कर सारा कीमती सामान चोरी कर लिया। परिवार को जब चोरी का पता चला तो घबरा गया।

परिवार ने फोन पर मामले की जानकारी सबसे पहले सब इंस्पेक्टर को दी तो वह ड्यूटी से फिरोजाबाद में आए। घर के दरवाजों के ताले टूटे थे। मकान के अंदर आलमारी के ताले और लाकर तक तोड़कर चोरी की गई थी। चोर सोने की एक चैन, तीन अँगूठी, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, करधनी, 20 तोले चांदी के आभूषण, दो तोले सोने के आभूषण, 25 हजार रुपये की नकदी और पीतल के बर्तन और कीमती सामान को चुराकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें