Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThief Steals 1 15 Lakh Rupees in Firozabad by Asking for Lift

अनजान राहगीर को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, जेब काटी

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक युवक ने लिफ्ट मांगकर एक व्यक्ति से 1.15 लाख रुपये चोरी कर लिए। वेद प्रकाश नामक व्यक्ति ने अपनी बाइक पर उसे बैठाया, लेकिन रास्ते में युवक ने उसकी जेब काटकर पैसे चुरा लिए और भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 6 Jan 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। किसी अनजान द्वारा अगर आपके वाहन को रोकने का इशारा करके लिफ्ट मांगी जा रही है। उसके द्वारा गुहार लगाई जा रही है और आपका दिल पसीज जाए तो आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। एक युवक के फिलिंग स्टेशन के 1.15 लाख रुपये बाइक पर लिफ्ट मांगकर शातिर ने जेब काटकर पार कर दिए। मामले में अब शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना उत्तर में वेद प्रकाश पुत्र बलवंत निवासी कैलाश नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका गोगा जी फिलिंग स्टेशन कपावली पर स्थित है। वह पेट्रोल पंप की रकम 1.15 लाख रुपये लेकर कैलाश नगर आ रहा था। रास्ते में मारुति गैस एजेंसी के पास एक युवक खड़ा मिला।

युवक ने हाथ जोड़कर कहा कि उसका भाई हास्पीटल में भर्ती है इसलिए उसको बाइक से हास्पीटल में इमरजेंसी तक छोड़ दे। युवक को बाइक पर वेद प्रकाश ने बिठा लिया। रास्ते में युवक ने उसकी जेब काटकर फिलिंग स्टेशन से लाए 1.15 लाख रुपये निकाल लिए। टापा खुर्द के पास नाले पर बाइक रुकवाकर युवक उतरा और बाइक में धक्का देकर उतरकर भाग गया।

युवक के भागने पर जेब को देखा तो वह कटी हुई थी। युवक रुपये लेकर गायब हो गया। मामले में थाना उत्तर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें