Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादTheft of Water Pipeline in Tundla Company Files Report Against Two Suspects

जल जीवन मिशन पाइप लाइन के 15 पाइप चोरी

टूंडला में जल जीवन मिशन के तहत रखे गए पाइपों की चोरी हो गई। 4 नवंबर को 15 पाइप गायब हुए, जिसके बाद कंपनी के सीनियर मैनेजर ने जांच शुरू की। दो संदिग्धों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह पाइप पीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 16 Nov 2024 12:41 AM
share Share

टूंडला। टूंडला में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे काम के लिए रखे हुए एक दर्जन से ज्यादा पाइप को चोर चुरा ले गए। चोरी की जानकारी होने के बाद में कंपनी द्वारा की गई जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत पीने की पाइप लाइन डाली जा रही है। जहां-जहां से पाइप लाइन जानी है, वहां पर पाइप रखे हुए हैं। बनकट रोड पर रखे हुए पाइप में से 15 पाइप चार नवंबर को गायब हो गए। जब इसकी जानकारी कंपनी में कार्यरत सीनियर मैनेजर प्रदीप बाबू निवासी थाना पुली बेंदुला जिला खडप्पा आंध्र प्रदेश को हुई तो उन्होंने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। काफी खोजबीन एवं जानकारी के बाद में कंपनी मैनेजर को दो लोगों पर संदेह हुआ है। इनके संबंध में उन्हें अन्य लोगों से जानकारी मिली। सीनियर मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने कुलदीप एवं दीपक के साथ अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें