सीलिंग क्षेत्र को सेनेटाइज करने का काम जारी
शहर के प्रतिबंधित इलाकों में शनिवार को भी सेनेटाइज करने का काम जारी रहा। प्रमुख मस्जिदों के अलावा, मकान, दुकानों को पूरी तरह सेनेटाइज ई-रिक्शाओं द्वारा हुआ। शहर के अन्य इलाकों में भी टैंकरों द्वारा...
शहर के प्रतिबंधित इलाकों में शनिवार को भी सेनेटाइज करने का काम जारी रहा। प्रमुख मस्जिदों के अलावा, मकान, दुकानों को पूरी तरह सेनेटाइज ई-रिक्शाओं द्वारा हुआ। शहर के अन्य इलाकों में भी टैंकरों द्वारा सेनेटाइज का काम देर शाम चलता रहा।
जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में नगर निगम की टीमों द्वारा ई-रिक्शाओं से शीशग्रान, मोहल्ला हुसैनी, मोती मस्जिद, हैलीपैथ स्कूल, होली वाली भट्टी, झमैया टोला स्थित मस्जिदों को पूरी तरह सेनेटाइज किया। सेनेटाइज करते समय मस्जिदों को खाली करा लिया। करीब पांच किमी के दायरे में मकान, दुकानों पर भी सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती ने बताया कि जैटिंग मशीनों द्वारा संवेदनशील साठ फुटा रोड, रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, रैपुरा रोड पर दवा का छिड़काव किया गया। टैंकरों द्वारा चंदवार गेट पुल से छारबाग, वन विभाग, सौफीपुर, स्वर्गाश्रम, बासठ, फुलबाड़ी, संत नगर, पैमेश्वर गेट, रेलवे रोड के किनारे, सैंट्रल चौराहे से क्लब चौराहा, जलेसर रोड, ककरऊ कोठी, विभव नगर, गोमती नगर, जैननगर में सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।