Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThe woman who went to convince her husband 39 s girlfriend was assaulted

पति की प्रेमिका को समझाने गई महिला से मारपीट की

Firozabad News - थाना उत्तर क्षेत्र में पति की प्रेमिका को समझाने गई महिला के साथ मारपीट कर दी। पति की प्रेमिका व उसके परिवारीजनों के खिलाफ महिला ने तहरीर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 30 Oct 2020 08:45 PM
share Share
Follow Us on

थाना उत्तर क्षेत्र में पति की प्रेमिका को समझाने गई महिला के साथ मारपीट कर दी। पति की प्रेमिका व उसके परिवारीजनों के खिलाफ महिला ने तहरीर दी है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है।

तिलक नगर निवासी महिला को उसके पति ने गुरुवार को रोटरी क्लब के समीप धक्का देकर लहूलुहान कर दिया था। महिला उपचार कराने के बाद घर चली गई थी। वह शुक्रवार को लहूलुहान हालत में फिर जिला अस्पताल पहुंची। महिला का कहना था कि वह अपने पति की प्रेमिका को समझाने के लिए उसके घर गई थी।

उसी दौरान प्रेमिका तथा उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। डंडों के साथ-साथ हमलावरों ने धारदार हथियार से भी घायल किया। घायल महिला की मानें तो हमलावरों ने उसका मोबाइल, चूड़ियां तथा सोने की चैन छीन ली है। उसने मारपीट की थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले को मारपीट का बता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें