शहर में लगातार बढ़ रहा संक्रमित क्षेत्रों का दायरा
शहर में कोरोना का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के कोने कोने में पॉजिटिव मामले प्रकाश में आम आने से संक्रमित इलाकों का दायरा लगातार बढ़ता...
शहर में कोरोना का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के कोने कोने में पॉजिटिव मामले प्रकाश में आम आने से संक्रमित इलाकों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित इलाकों में सेनेटाइज के लिए नगर निगम की टीमों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर शहर में सेनेटाइज के लिए सफाईकर्मियों की टीमें बढ़ाई गई है। शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक संक्रमित क्षेत्र बढ़ने पर इन इलाकों में तीनों द्वारा सुबह से ही सेनेटाइज का कार्य किया गया। पॉजिटिव व्यक्तियों के घर के अलावा समूचे क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा छिड़की गई। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती मौके पर मौजूद रहे।
शहर के नए संक्रमित इलाके
भरत नगर, कबीर नगर खेड़ा, बौद्धाश्रम, ठारपूठा, जैन नगर, देवकी नगर, घेरखोखल, माता वाली गली सुहाग नगर, महावीर नगर, लोहिया नगर, आनंद नगर, रहना, लेबर कॉलोनी, गांधी नगर, बघेल कॉलोनी, सुहाग नगर, शांति नगर, पजाबा, विभव नगर, लक्ष्मी नगर, ऑर्चिड ग्रीन, मोहल्ला जोशियान, गणेश नगर प्रमुख हैं।
जिला मुख्यालय समेत जगह-जगह हुआ सेनेटाइज
स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय दबरई के सभी कार्यालय, जनपद न्यायालय, अधिवक्ता परिसर के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रमुख बाजार, शहर के सभी सरकारी कार्यालय, थानों के अलावा सार्वजनिक स्थलों को भी सेनेटाइज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।