खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले स्कूल प्रबंधक को जेल भेजा
खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने वाले स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी का इरादा अपने...
खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने वाले स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी का इरादा अपने विरोधियों को फंसाने का था। लेकिन स्कूल प्रबंधक का इरादा फ्लाप हो गया। पुलिस की पूछताछ में वह बार बार बयान बदल रहा था उससे पुलिस का शक मजबूत हुआ और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
स्कूल प्रबंधक राम प्रताप पुत्र अजय पाल निवासी नगला गुलाल हाल निवासी नगला डहर 25 फरवरी को कोर्ट से तारीख करने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। उसकी बाइक, हेलमेट, जूता, मोबाइल आदि छीछामई गांव के पास नहर की पटरी से मिले थे। स्कूल प्रबंधक की पत्नी बेबी ने सात लोगों पर अपहरण सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 5 मार्च की सायं वह रहस्यमयी तरीके से थाना वाह क्षेत्र के गांव बटेश्वर के पास मिला था।
एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने उसका मेडिकल कराया। मेडिकल जांच में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। एसएसपी ने मामले में स्कूल प्रबंधक से खुद भी पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। एसएसपी प्रबंधक को घटनास्थल पर भी ले गए जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस की पूछताछ से सिद्ध हो गया कि प्रबंधक ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए पूरा षणयंत्र रचा था। प्रबंधक को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीम दिन रात लगी हुई थी। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने, पुलिस को गुमराह करने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर का कहना है कि उन्हें शुरू से ही शक था क्योंकि स्थिति साफ इशारा कर रही थी कि प्रबंधक ने षडयंत्र रचा है। फिर भी वह उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस सभी सम्भावनाओं पर काम कर रही थी। प्रबंधक राम प्रताप के बरामद होने पर हुई पूछताछ ने स्थित को स्पष्ट कर दिया। इसलिए कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।