The quality of food grains for schools is very poor स्कूलों के लिए आए खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहद खराब, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThe quality of food grains for schools is very poor

स्कूलों के लिए आए खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहद खराब

Firozabad News - परिषदीय स्कूलों के लिए आवंटित होने वाले अच्छी क्वालिटी के खाद्यान्न के स्थान पर इस दफा खराब गेहूं भेजा गया है। गेहूं की गुणवत्ता बेहद खराब होने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 17 April 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों के लिए आए खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहद खराब

परिषदीय स्कूलों के लिए आवंटित होने वाले अच्छी क्वालिटी के खाद्यान्न के स्थान पर इस दफा खराब गेहूं भेजा गया है। गेहूं की गुणवत्ता बेहद खराब होने को लेकर जाजपुर प्राथमिक विद्यालय में हुए विवाद के पश्चात बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जाजपुर में पंजीकृत बच्चों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न के गेहूं की गुणवत्ता बेहद खराब है। इसी प्रकार कुछ अन्य विद्यालयों से भी खराब गुणवत्ता का गेहूं राशन डीलर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के माध्यम से बच्चों को वितरित किए जाने को उपलब्ध कराए गए गेहूं की गुणवत्ता की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों के लिए आवंटित गेहूं की गुणवत्ता खराब होने को लेकर जिलाधिकारी स्तर से भी गड़बड़ी की जांच कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यदि खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट में कई विद्यालयों में एक समान खराब गुणवत्ता का गेहूं उपलब्ध कराए जाने का मामला सामने आया तो प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भी खराब गुणवत्ता की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि खराब गुणवत्ता का गेहूं उपलब्ध कराए जाने के मामले से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।