आनंद नगर में दूसरे दिन दी गंगाजल की आपूर्ति
डायरियाग्रस्त आनंद नगर में पेयजलापूर्ति पर जलनिगम एवं जलकल विभाग की कड़ी नजर लगी हुई है। रविवार को एक घर में गंदे पानी की सप्लाई होने के बाद पानी की आपूर्ति रोक दी गई थी। पाइप लाइन की सफाई के बाद देर...
डायरियाग्रस्त आनंद नगर में पेयजलापूर्ति पर जलनिगम एवं जलकल विभाग की कड़ी नजर लगी हुई है। रविवार को एक घर में गंदे पानी की सप्लाई होने के बाद पानी की आपूर्ति रोक दी गई थी। पाइप लाइन की सफाई के बाद देर शाम को पानी की आपूर्ति फिर से प्रारंभ कर दी गई जो सोमवार को भी जारी रही।
शनिवार को मौहल्ला आनंद नगर स्थित एक घर में गंदे पानी की सप्लाई होने पर जलनिगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार के निर्देश पर क्षेत्र की पेयजलापूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। रविवार को सुबह-सुबह से ही उक्त मकान के अलावा पूरे क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बंद करते हुए पाइप लाइनों की सफाई कराई गई। सफाई के दौरान जलनिगम के अलावा जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता चंदन सिंह भी मौजूद थे। पाइप लाइन की सफाई के पश्चात देर शाम क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति एक बार फिर से प्रारंभ कर दी गई। सोमवार को दूसरे दिन भी आनंद नगर के अलावा झलकारी नगर, ककरऊ क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होते देखी गई।
संतनगर में आज से दौड़ेगा गंगाजल
जलनिगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया है कि लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर में सोमवार को पाइप लाइन की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया। मंगलवार से इस क्षेत्र में पाइप लाइनों में गंगाजल की सप्लाई शुरू दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।