आंधी-बारिश में डेढ़ घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा शहर
Firozabad News - शहर में मंगलवार को मध्य रात के बाद हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा के चलते पूरा शहर अंधकार में डूब गया। लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली के नहीं आने से लोगों को पानी की समस्या का सामना भी करना...
शहर में मंगलवार को मध्य रात के बाद हुई हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा के चलते पूरा शहर अंधकार में डूब गया। लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली के नहीं आने से लोगों को पानी की समस्या का सामना भी करना पड़ा।
अलसुबह लगभग तीन बजे आसमान में काले बादलों के साथ बिजली चमकते देखकर विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया तथा अधिकांश विद्युत सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई। हल्की बूंदाबांदी के बाद आसमान फिर से साफ हो गया तथा जो लोग बारिश के कारण अंदर पहुंच गए थे। वह फिर से अपनी-अपनी छतों पर आ गए। बूंदाबांदी के पूरी तरह बंद होने तथा आसमान के साफ होने के बाद भी बिजली आपूर्ति को सुचारू नहीं किया। सुबह लगभग 4.30 बजे विद्युत पुणे सुचारू की गई लेकिन 5 मिनट चलने के बाद ही फिर से बिजली व्यवस्था भंग हो गई। बिजली की लुकाछिपी का यह खेल सुबह लगभग 10 बजे तक लगातार चलता रहा। इसके कारण लोगों को पानी की समस्या से भी परेशान होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।