Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThe bullies beat the two along with the driver when he touched Max

मैक्स से टच होने पर दबंगों ने चालक सहित दो को पीटा

Firozabad News - थाना रसूलपुर क्षेत्र में मैक्स बैक करते समय पीछे खड़े बालक के टच होने पर विवाद हो गया। दबंगों ने दो लोगों को लाठी डंडों व इंट से मारकर घायल कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 5 March 2021 06:12 PM
share Share
Follow Us on

थाना रसूलपुर क्षेत्र में मैक्स बैंक करते समय पीछे खड़े बालक के टच होने पर विवाद हो गया। दबंगों ने दो लोगों को लाठी-डंडों व ईंट से मारकर घायल कर दिया। मारपीट की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायलों मेडिकल कराया है।

मोवीन नगर निवासी आजाद मैक्स चलाता है। घर के समीप बैक करते समय पीछे खड़े बालक के गाड़ी टच हो गई। बालक के परिजन व मोहल्ले के लोगों ने आजाद को लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुन मुकीम वहां पहुंचा। उसने मारपीट का विरोध किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। उनकी चीख-पुकार सुन पड़ोस के लोगों ने एकत्र होकर उनको बचाया। मारपीट की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घाललों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें