गुस्साए भीम नगर के बाशिंदों ने लगाया जाम

फिरोजाबाद। भीम नगर गली नंबर तीन में सीमेन्ट के जर्जर पोल को हटाने की मांग पर बिजली विभाग द्वारा सुध न लिए जाने के विरोध में शनिवार को बाशिंदे सड़क पर उतर...

हिन्दुस्तान टीम फिरोजाबादSat, 7 July 2018 07:29 PM
share Share

भीम नगर गली नंबर तीन में सीमेन्ट के जर्जर पोल को हटाने की मांग पर बिजली विभाग द्वारा सुध न लिए जाने के विरोध में शनिवार को बाशिंदे सड़क पर उतर आए। सुहागनगर बिजली घर के सामने जाम लगा दिया। जमकर नारेबाजी की। करीब 15 मिनट जाम लगाए रखा। बाशिंदे बोले कि एक तो जर्जर पोल कभी भी गिर सकता है, वहीं इस पोल की वजह से इलाके में व्याप्त पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। क्योंकि बीचोबीच लगे इस पोल की वजह से समर लगने के लिए मशीन नहीं आ पा रही है। पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया और बिजली अधिकारियों से बातचीत की। बिजली विभाग में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पोल जल्द हटवा दिया जाएगा। शनिवार दोपहर ढाई बजे भीम नगर के बाशिंदे सुहागनगर स्थित बिजली घर पर पहुंचे। बाशिंदों का आरोप है कि बिजली दफ्तर पर अधिकारी नहीं मिले। जो कर्मचारी मिले, वह भी समस्या को दूर कराने को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। साढ़े तीन बजे तक जब बिजली घर पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो बाशिंदो ने सड़क पर उतरने का फैसला लिया। देखते ही देखते बाशिंदों ने बिजली घर के सामने जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीर और जाम लगाने वालों के बीच जमकर झड़पें भी हुईं। जाम के मद्देनजर तमाम लोगों ने गंतव्य को जाने को दूसरे रास्ते अपनाए जबकि तमाम लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाशिंदों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। राजकपूर, हर्षवर्धन, रंजना देवी, मोहित, किरन देवी, गीता देवी, विनोद, सपना, अंजली, मुनेश, कोमल, सुनीता विकास बाबू, उर्मिला आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द पोल हटवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें