शरद पूर्णिमा पर धूमधाम से हुआ टेसू झेंझी का विवाह
शरद पूर्णिमा पर शहर और देहात में टेसू और झेंझी का विवाह रचाया गया। घर आंगन विवाह के मंगल गीतों से गूंज उठे। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने...
शरद पूर्णिमा पर शहर और देहात में टेसू और झेंझी का विवाह रचाया गया। घर आंगन विवाह के मंगल गीतों से गूंज उठे। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
शरद पूर्णिमा पर शनिवार को शाम घर-घर में टेसू और झेंझी का विवाह किया। इस अवसर पर गली मोहल्लों ने बच्चों ने उत्साह के साथ टेसू राजा की बारात निकाली। उत्साहित बच्चे अपने टेसू को सजा कर घर से बाहर निकले। उन्होंने गाजे-बाजे के साथ अपनी गली मोहल्लों में बारात निकाली। तत्पश्चात घर-घर में टेसू और झेंझी का विवाह रचाया गया। महिलाओं और लड़कियों ने अपनी अपनी झांकी को लाल चुनरी पहनाकर सजाया। इसके बाद धूमधाम से उनका विवाह किया। इस दौरान घर आंगन विवाह के मंगल गीतों से गूंजते रहे। बाद में सभी बच्चों को खील बताशे का प्रसाद वितरित किया गया।
टेसू राजा की बारात रही आकर्षण का केंद्र
गलियों में टेसू और झेंझी की शादी के दौरान उत्साह दिखा। कोरोना के नियमों का पालन कहीं हुआ तो कहीं भीड़ के रूप में टेसू राजा की बारात निकाली। बारात में उत्साह से युवकों, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।