बैंक के बकाएदार की संपत्ति को कुर्क किया
जसराना तहसील क्षेत्र के एक गांव में बैंक के बकायदार के यहां तहसील की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की। धर्मेंद्र मीणा, जो तनु फूड इंडस्ट्रीज का मालिक है, ने बैंक से 31 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसे चुकाने...
जसराना। जसराना तहसील क्षेत्र के एक गांव में बैंक के बकायदार के यहां पर तहसील की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की है। बैंडबाजे भी बजाए और कुर्की की कार्रवाई से लोगों को अवगत कराया। कार्रवाई में बताया लाखों रुपए बैंक से लोन लेने के बाद अभी तक जमा नहीं किया है। बकायदार तनु फूड इंडस्ट्रीज के मालिक धर्मेंद्र मीणा पुत्र हीरालाल निवासी फरिहा ने बैंक से 31 लाख रुपए लोन लिया था। फूड इंडस्ट्रीज के मालिक ने बैंक का लोन न चुकाने से बैंक ने आरसी काट दी थी। आरसी काटने के बाद तहसील प्रशासन ने शनिवार को तहसीलदार रवीश कुमार, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार, लेखपाल मनोज कुमार ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।