Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTeen Abducted by Youth in Rasulpur Area SSP Orders Investigation

किशोरी को ले जाने का रिपोर्ट, तलाश शुरू

Firozabad News - रसूलपुर क्षेत्र में एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। महिला, जो चूड़ी का काम करती है, ने अपनी बेटी की काफी खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः, महिला ने एसएसपी को शिकायत दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 12 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी को ले जाने का रिपोर्ट, तलाश शुरू

थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। एसएसपी के आदेश पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला चूड़ी का काम कर अपना भरण पोषण करती है। उसके घर एक युवक सचिन पुत्र रामपाल का आना जाना था। युवक महिला की 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया। बेटी के लापता होने से महिला हैरत में पड़ गई। महिला ने उसकी काफी तलाश की। किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया। थाने में उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने हारकर एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की। एसएसपी के आदेश पर सचिन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें