खुले कनेक्शन बंद कराने को दौड़ी टीमें
पानी की बर्बादी रोकने को जलकल विभाग ने शहर में पानी बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगला बरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक खुले कनेक्शन बंद...
पानी की बर्बादी रोकने को जलकल विभाग ने शहर में पानी बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगला बरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक खुले कनेक्शन बंद कराए गए।
महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत ने अभियान का नेतृत्व करते हुए बताया कि उन्होंने इसके लिए कई टीमों का गठन किया है। गुरुवार को विभिन्न टीमों ने विजय नगर, नारायण नगर, नगला बरी, नगला मिर्जा बड़ा एवं सम्राट नगर में यह अभियान चलाया। अभियान के तहत उपरोक्त स्थानों पर 16 स्थानों पर खुले संयोजन पाए गए जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। नल मालिकों को चेतावनी दी गई यदि भविष्य में फिर से खुले कनेक्शन पाए गए तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के अलावा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। महाप्रबंधक के साथ विभाग के कई कर्मचारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।