पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा ने बांधी काली पट्टी
Firozabad News - शिकोहाबाद एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने यूपीएस के विरोध में 2 से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांध कर कार्य करने का आवाहन किया। इसी के तहत सोमवार को फिरोजाबाद के शिक्षकों ने काली पट्टी...
शिकोहाबाद एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने प्रदेश के साथ ही जनपद के अटेवा सहित सभी संगठनों से यूपीएस के विरोध में 2 सितंबर से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य, कार्यालयों में कार्य करने का आवाहन किया था। इसी को लेकर सोमवार को फिरोजाबाद के समस्त डिग्री कॉलेज, माध्यमिक स्कूल, बेसिक के स्कूलों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी पुरानी पेंशन चाहिए। उससे कम पर समझौता नहीं होगा। केंद्र सरकार ने यूपीएस को लागू करने का फैसला लिया है वह कर्मचारियों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार ने 25 साल सर्विस सहित जो शर्तें लगाई है वह कर्मचारियों को मंजूर नहीं हैं।
डॉ सहदेव सिंह चौहान, डॉ बी एन सिंह, करतार सिंह यादव, कमल यादव, सुमन पांडे, शिवम उपाध्याय, चंदन यादव, संदीप राठौर, संजय यादव, ओपी गुप्ता, समसुदीन, जय किशन गौरव, डीपीएस राठौर, कमलेश राजपूत, श्रीध्वज शर्मा, राधे श्याम यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।