Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSwachh Bharat Mission Inspection in Firozabad Focus on Waste Collection and Panchayat Facilities

संयुक्त निदेशक पहुंचे धातरी, आरआसी सेंटर मिला संचालित

Firozabad News - मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के नोडल एवं संयुक्त सचिव ने फिरोजाबाद में स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कूड़ा कलेक्शन और पंचायत सचिवालय की व्यवस्थाओं को देखा और सराहा। पंचायती राज विभाग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 15 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के नोडल एवं संयुक्त सचिव ने फिरोजाबाद में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने यहां पर कूड़ा कलेक्शन एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। संयुक्त निदेशक एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल एसएन सिंह के जिले में निरीक्षण के लिए आने से पंचायती राज विभाग में भी सुबह से ही अफरा-तफरी की स्थिति रही। शासन से आए नोडल अधिकारी को पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत धातरी का औचक निरीक्षण किया तथा यहां पर पंचायत सचिवालय को देखा। पंचायत सचिवालय की व्यवस्थाएं ठीक मिलीं तो कूड़ा कलेक्शन की भी उन्होंने सराहना की। वहीं ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान आरआरसी सेंटर संचालित मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें