पाइप लाइन सफाई के बाद आनंद नगर में सप्लाई शुरू
डायरिया ग्रस्त मोहल्ला आनंद नगर में गुरुवार को सफाई के बाद पाइप लाइनों में फिर से पानी दौड़ने लगा। साफ पानी को देखकर विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एक दिन पूर्व दूषित पानी की शिकायत मिलने से...
डायरिया ग्रस्त मोहल्ला आनंद नगर में गुरुवार को सफाई के बाद पाइप लाइनों में फिर से पानी दौड़ने लगा। साफ पानी को देखकर विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एक दिन पूर्व दूषित पानी की शिकायत मिलने से जलकल एवं जल निगम में हड़कंप मच गया था।
जानकारी मिलने के बाद जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता चंदन सिंह एवं जलनिगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार मय टीम के मौके पर पहुंच गए। निरीक्षण करने के बाद दोनों ही अधिकारियों ने पानी की सप्लाई रोककर पाइप लाइनों की नए सिरे से सफाई कराने का निर्णय लिया। देर शाम पूरे क्षेत्र की पेयजलापूर्ति रोक दी गई। सुबह सफाई के बाद पाइप लाइनों में फिर से गंगाजल की सप्लाई प्रारंभ करा दी गई। जांच के दौरान पानी पूरी तरह साफ पाया गया। जलनिगम के एक्सईएन ने बताया कि सफाई के बाद पानी पूरी तरह स्वच्छ एवं पीने लायक था जिसमें क्लोरीन भी पर्याप्त मात्रा मे दिखी।
नालियों में खुले संयोजन कराए बंद
जल निगम के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्थान ऐेसे पाए गए जहां नालियों के अंदर पाइप लाइन के संयोजन खुले पाए। इन खुले संयोजनों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया तथा संबंधित गृहस्वामियों को सचेत भी किया गया।
अन्य इलाकों में भी परखीं गंगाजल की गुणवत्ता
विभागीय टीमों ने गुरूवार को आनंद नगर के सटे मोहल्ले ऐलान नगर, झलकारी नगर के अलावा ककरऊ में भी पानी की गुणवत्ता को देखा जो पूरी तरह साफ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।