Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादStudents Perform Street Play on Women s Rights at Narayani Public School

नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक

शिकोहाबाद के नारायणी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मिशन शक्ति के तहत स्टेट बैंक चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, शोषण और भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 05:33 PM
share Share

शिकोहाबाद नारायणी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्टेट बैंक चौराहे पर किया गया। छात्राओं ने नाटक के द्वारा महिलाओं पर होने वाले शोषण, अत्याचार, भ्रूण हत्या आदि विषयों लेकर लोगों को जागरूक किया। नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि महिलाओं को बराबरी का हक मिलना कोई एहसान नहीं है, अपितु समाज का दायित्व है। नारी को शक्ति स्वरूप कहा जाता है। नुक्कड़ नाटक आयोजन के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर आरजू चौधरी, नारायणी स्कूल संचालक संजीव शाह, रजत शाह, मुदित शाह, यंग स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल निदेशक डॉ. संजीव आहूजा, संजीव गर्ग, ज्ञानेंद्र जैन, प्रधानाचार्य तरन्नमुन जाहिदी, ऋचा कुलश्रेष्ठ, प्राची जैन, दीप्ति सिंह, प्रत्यूष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें