Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादStudent Nidhi Paunia Becomes One-Day BSA Under Mission Shakti in Tundla

एक दिन की बीएसए बनीं निधि, कस्तूरबा का किया भ्रमण

फिरोजाबाद के टूंडला ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल की छात्रा निधि पौनियां ने मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए बीएसए का कार्यभार संभाला। उन्होंने कार्यालय में कर्मचारियों से बातचीत की और स्कूलों में सुधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 12:00 AM
share Share

फिरोजाबाद। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को टूंडला ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल की छात्रा निधि पौनियां एक दिन की बीएसए बनीं। शिक्षाधिकारी के रूप में उन्होंने कार्यालय में सभी पटल सहायकों को बुलाकर उनसे उनके कार्य के संबंध में पूछा। स्कूलों में सुधार के संबंध में प्रतियोगिता पर जोर दिया। इसके साथ निधि ने बीएसए के रूप में कस्तूरबा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति के तहत टूंडला के एक परिषदीय स्कूल की छात्रा निधि पौनिया मिशन शक्ति नोडल जया शर्मा के साथ बीएसए दफ्तर पहुंची। बीएसए आशीष कुमार पांडे ने निधि को अपनी कुर्सी पर बैठाते हुए एक दिन का बीएसए बनाया। निधि ने दफ्तर में कार्यरत लिपिकों को बुलाकर उनके कार्य के संबंध में जानकारी ली। लंबित कार्य के भी संबंध में पूछा। इस दौरान बीएसए ने स्कूलों में सुधार पर बात की तो निधि ने स्कूलों में प्रतियोगिताएं कराने पर जोर दिया, ताकि छात्र-छात्राएं इससे कुछ सीख सकें तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों। इसके बाद निधि ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल का निरीक्षण कर यहां पर छात्रों को मिलने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ में यहां पर व्यवस्थाएं ठीक मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें