रात में घंटों दौड़ी पुलिस, 66 वारंटी गिरफ्तार
Firozabad News - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार रात को जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 66 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 62 एनबीडब्ल्यू...
वांछितों की गिरफ्तारी पर एसएसपी का रुख सख्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शनिवार रात में जिले भर में अभियान चलाया गया। अपने-अपने क्षेत्रों में वांछितों की तलाश में जुटी थाना पुलिसों ने गांवों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने पांच दर्जन से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा एसआर वांछित एवं वांछित शामिल हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने वांछितों की तलाश में पांच घंटे का विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में दौड़ी। वांछितों की तलाश में गांवों में दबिश दी। इससे गांवों में भी अफरा-तफरी मच गई। अभियान के दौरान थाना उत्तर पुलिस ने पांच, थाना दक्षिण ने दो, थाना रामगढ़ ने चार, थाना रसूलपुर ने पांच, थाना टूण्डला ने चार, थाना पचोखरा ने तीन, थाना नारखी ने चार, थाना नगला सिंघी ने एक, थाना सिरसागंज ने आठ, थाना नसीरपुर ने तीन, थाना नगला खंगर ने एक, थाना शिकोहाबाद ने चार, थाना मक्खनपुर ने दो, थाना खैरगढ़ ने दो, थाना जसराना ने छह, थाना फरिहा ने तीन, थाना मटसेना ने दो, थाना लाइनपार ने चार, थाना बसई मौहम्मदपुर ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। पकड़े गए 66 वारंटियों में 62 एनबीडब्लू वारंटी हैं तो दो एसआर केस में वांछित चल रहे हैं तथा दो वारंटी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।