नगला खंगर थाने पर गंदगी देख गुस्साए एसएसपी
Firozabad News - एसएसपी ने शुक्रवार को थाना नगला खंगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की सुविधाओं के बारे में पता किया। रजिस्टरों का रखरखाव देखा। गंदगी देख एसएचओ को सुचारू कराने को...
एसएसपी ने शुक्रवार को थाना नगला खंगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की सुविधाओं के बारे में पता किया। रजिस्टरों का रखरखाव देखा। गंदगी देख एसएचओ को सुचारू कराने को कहा।
एसएसपी सचिंद्र पटेल अचानक थाने पहुंच गए। शिकायतकर्ता को रिसीविंग के रूप में मिलने वाली पीली पर्ची के बारे में पता किया। सीएम हेल्पलाइन 1976, आईजी आरएस पर प्राप्त शिकायती पत्रों की समीक्षा कर उनके तत्काल व समय बद्ध निस्तारण को निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, तहसील दिवस एवं भूमि विवाद रजिस्टर की गहनता से समीक्षा की। इसके अलावा थाना कार्यालय में मैस व बैरक का निरीक्षण किया। वहां पर सफाई न मिलने पर प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाई। सफाई व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।