खेलकूद से विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती
Firozabad News - टूंडला एनसीआर इंटर कॉलेज में खेलकूद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य यातायात प्रबन्धक अमित सुदर्शन ने विद्यार्थियों को खेलकूद में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया। छात्रों ने अनुशासित मार्च पास्ट...
टूंडला। टूंडला एनसीआर इंटर कॉलेज में चल रहे खेलकूद दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य यातायात प्रबन्धक टूण्डला अमित सुदर्शन ने कहा कि खेलकूद कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में टेंशन दूर करने में मदद मिलती है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद कार्यक्रमों में भी रुचि लेनी चाहिए। कार्यवाहक प्रधानाचार्य एमपी सोनकर ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है। छात्रों ने पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित मार्च पास्ट करते हुए राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस का दृश्य प्रस्तुत किया। मार्च पास्ट में हाउस का मूल्यांकन 6यूपी बटालियन एनसीसी फिरोजाबाद से आए हवलदार जसपाल सिंह ने किया।
कालेज बैण्ड टीम तथा देशभक्ति गानों की संगीतमय धुनों के साथ पटेल हाउस ने प्रथम स्थान वहीं टैगोर हाउस ने द्वितीय स्थान, अशोक हाउस ने तृतीय स्थान तथा शिवाजी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कॉलेज में संपन्न विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अशोका हाउस ने, द्वितीय स्थान पटेल हाउस ने, तृतीय स्थान शिवाजी हाउस ने तथा चौथा स्थान टैगोर हाउस ने प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।