Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादSpecial Voter List Revision Program in Firozabad Campaign on November 23 and 24

आज और कल विशेष अभियान, बूथ पर मिलेंगे बीएलओ

फिरोजाबाद में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। 23 एवं 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलेगा, जहां बीएलओ और अधिकारी मौजूद रहेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 22 Nov 2024 11:59 PM
share Share

फिरोजाबाद। निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलेगा। मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) मौजूद रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने कहा है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 नवंबर तक चल रहा है। इसके तहत 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक उपस्थित रहेंगे।

दावे एवं आपत्तियों के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान अर्ह नागरिकों नए युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु, अपमार्जन एवं संशोधन के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे। फार्म छह, सात एवं आठ को पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से जमा किया जा सकता है तथा संबंधित तहसील या जिला निर्वाचन कार्यालय फिरोजाबाद में जमा कराए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें