Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSP released list regarding zip member

सपा ने जिप सदस्य को लेकर सूची जारी कर दी

Firozabad News - आरक्षण में आए बदलाव के बाद समाजवादी पार्टी को फिर से अपनी सूची को बनाना और इसे जारी करना पड़ रहा है। रविवार को जिला पंचायत सदस्यों की सूची को फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 28 March 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

आरक्षण में आए बदलाव के बाद समाजवादी पार्टी को फिर से अपनी सूची को बनाना और इसे जारी करना पड़ रहा है। रविवार को जिला पंचायत सदस्यों की सूची को फिर से जारी किया है।

सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि सूची को फाइनल करने में पूर्व सांसद अक्षय यादव, एमएलसी दिलीप यादव समेत कई पदाधिकारियों की सहमति ली गई है। वार्ड एक से देवेंद्र कुमार, दो से श्याम मोहन, तीन से अर्चना यादव, चार से मनोज कुमार, छह से रामसिया देवी, सात से दिनेश यादव, आठ से शीलेंद्र कुमार यादव, नौ से प्रशांत यादव, 10 से यादवेंद्र, 11 से रिंकी यादव, 12 से अरुण कुमार, 13 से मोहरश्री कोरी, 14 से हरिप्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। वार्ड 15 से इंद्रवती बघेल, 16 से सीमा दिवाकर, 17 से राखी दिवाकर, 18 से अंजली गौतम, 19 से मीरा देवी, 20 से बिल्ली हलवाई, 22 से सत्यपाल यादव, 23 से अशोक यादव, 24 से रामप्रताप गुर्जर, 25 से अनिल कुमार, 26 से मंशाराम यादव, 27 से अनिल यादव, 28 से सुनीता सौमेश, 29 से शांति स्वरूप, 30 से रामबेटी, 31 से रुचि यादव, 32 से सुभाष यादव को प्रत्याशी बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें