Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSP Leaders Clash in Firozabad Meeting MLA s Son Expelled After Assault

सपा विधायक पुत्र की दबंगई, पूर्व जिलाध्यक्ष को जड़ा तमाचा

Firozabad News - फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव और सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव के बीच विवाद हो गया। विधायक के बेटे शिवम यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष को थप्पड़ मारा, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी की शनिवार को मासिक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर सिरसागंज विधायक के सामने अपनी बात रखी। इस बात को लेकर विधायक नाराज हो गए। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ विधायक समर्थकों की कहासुनी भी हो गई। आरोप है कि इसके बाद विधायक पुत्र ने पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर पूर्व जिलाध्यक्ष को तमाचा जड़ दिया। मामला जब पार्टी हाईकमान तक पहुंचा तो विधायक पुत्र को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। विधायक पुत्र वर्तमान में युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष था। मामला शनिवार की दोपहर का है। सपा की जिला मुख्यालय दबरई पर चल रही मासिक बैठक के दौरान सिरसागंज के विकास कार्यों और कुछ अनदेखी को लेकर क्षेत्र के लोगों की आ रही शिकायतों को लेकर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी हित में लोगों की समस्याएं ठीक तरीके से हल होनी चाहिए।

पूर्व जिलाध्यक्ष अपनी बात को रख रहे थे, तभी विधायक सिरसागंज सर्वेश यादव खड़े हुए और पूर्व जिलाध्यक्ष से कहासुनी होने लगी। विधायक समर्थक भी उग्र हो गए। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पक्षों को मासिक बैठक से अलग कर दिया और वार्ता कक्ष में लेकर गए। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव द्वारा विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष को समझाकर मामले को शांत कराया जा रहा था। दोनों पक्षों में बातचीत हो रही थी। इसी बीच सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव निवासी मेला वाला बाग शिकोहाबाद का बेटा शिवम यादव, जो इन दिनों सपा युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है, वह वार्ता कक्ष में घुस आया। उसने मासिक बैठक में पिता के खिलाफ खड़े हुए पूर्व जिलाध्यक्ष को तमाचा जड़ दिया। पार्टी के कद्दावर नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर हड़कंप मच गया। बैठक के बाद पार्टी के दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए। पूरे मामले से पार्टी हाईकमान को अवगत कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें