Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादSocial Welfare Department Updates Scholarship Application Process for 2024-25

छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन की होगी ई केवाईसी

फिरोजाबाद में समाज कल्याण विभाग ने 2024-25 सत्र के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में संशोधन किए हैं। नवीन आवेदन के लिए छात्रों को ई-केवाईसी, पाठ्यक्रम विवरण, आय और जाति प्रमाण पत्र की सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 12 Nov 2024 01:28 AM
share Share

फिरोजाबाद। छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन को लेकर समाज कल्याण विभाग ने कुछ संशोधन किए हैं। इसके तहत ही इस बार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा होंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में निदेशालय से मिले निर्देशों की जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा ने कहा है कि नवीन आवेदन करने वाले छात्र -छात्राओं द्वारा वर्तमान सत्र पंजीकरण, डिजिलॉकर से ई-केवाईसी, आवेदन पत्र वर्तमान पाठ्यक्रम का नाम, वर्ष, फीस, तथा शैक्षणिक विवरण, आय तथा जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन आधार डेमोग्राफिक, एनपीसीआई सत्यापन के बाद सबमिट होगा।

नवीनीकरण आवेदन में छात्र-छात्राओं द्वारा केवल एनपीसीआई सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। छात्र फाइनल प्रिंट शिक्षण संस्थान में जमा करेंगे। संस्था द्वारा जांच के बाद इसे सत्यापित किया जाएगा। सत्यापन के बाद छात्र उपस्थिति का बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बाद आवेदन अग्रसारित करेंगे। छत्र का पूर्ण विवरण भरना होगा। पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य़ आधार बेस केवाईसी कराते हुए निर्धारित प्रपत्र पर सूचना एवं वॉछित अभिलेख कार्यालय में जमा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें