उपचाररत छह मरीजों की मौत, स्टाफ से मारपीट
मरीजों के उपाचर में जुटे चिकित्साकर्मियों से लगातार जिला अस्पताल के वार्डों में अभद्रता, मारपीट जारी है। मरीज की मौत के बाद बुधवार की देर रात...
मरीजों के उपाचर में जुटे चिकित्साकर्मियों से लगातार जिला अस्पताल के वार्डों में अभद्रता, मारपीट जारी है। मरीज की मौत के बाद बुधवार देर रात तीमारदारों ने हंगामा किया और मारपीट के बाद शव लेकर चले गए। इसे लेकर चिकित्साकर्मियों में गुस्सा व्याप्त है।
बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक विभिन्न वार्डों में छह मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार की देर रात में कुछ मरीजों को तीमारदार अपने मरीजों की मौत को लेकर गुस्से में आ गए और स्टाफ से मारपीट कर दी। अभद्रता को लेकर रात में हड़कंप मच गया था। चिकित्साकर्मियों का कहना है कि वे कोविड काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर चिकित्सा दे रहे हैं और इसके बाद भी मरीजों के तीमारदार मारपीट, गालीगलौज कर देते हैं ये गलत है। वर्तमान परिस्थितियों को समझना चाहिए ताकि हम अपनी चिकित्सा को सुचारू रख सकें और मरीजों की जान बचाई जा सके। उपचार के दौरान वार्डों में रघुवीर सिंह निवासी सिरसागंज, मालती पत्नी रामकिशोर निवासी सरस्वती नगर, कमला देवी पत्नी सुभाष चंद्र निवासी शिकोहाबाद, राजेश देवी पत्नी दशरथ मक्खनपुर, अर्चना पत्नी राधारमण निवासी आगरा सिकंदरा की मौत हुई है।
संक्रमित वार्ड में युवक की मौत
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव केरावली निवासी एक युवक की जिला अस्पताल के एसआईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके शव को शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। केरावली निवासी 46 वर्षीय रणधीर कुमार पुत्र कोतवाल बीमार चल रहा था। उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। चिकित्सक ने हालात नाजुक देख उसे अस्पताल के एसआईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया। जहां उसका उपचार चलता रहा। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार का कोई भी सदस्य पास नहीं होने के कारण शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पुलिस को सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।