Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsShooting Incident in Tundla Family Dispute Leads to Three Gunshot Wounds

युवक की हालत गंभीर, गांव में पुलिस बल तैनात किया

Firozabad News - टूंडला में रविवार को एक मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर तीन गोलियां चलाईं। घायल राहुल यादव की हालत नाजुक है और उसका उपचार आगरा में चल रहा है। आरोपी भोला यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 23 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

टूंडला। रविवार को मामूली विवाद में परिवार के एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर तीन गोलियां मार दी थीं। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव में तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात है। रविवार लगभग 7 बजे थाना क्षेत्र के गांव सिरोलिया निवासी अश्वनी कुमार का 28 वर्षीय भतीजा राहुल यादव खेतों से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच परिवार के ही भोला यादव ने उसे रास्ते में रोक कर गाली-गलौज कर दी। जब राहुल ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी भोला ने तमंचे से एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं थीं। जो उसके बांह, पीठ व सिर में लगीं थीं।

वही गंभीर घायल राहुल का आगरा में उपचार चल रहा है। उसकी नाजुक हालत बनी हुई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल राहुल यादव के चाचा ने आरोपी भोला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्राधिकारी अनिवेश सिंह ने बताया है कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में तनाव के चलते पुलिस तैनात कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें