मोबाइल चोरी करने वाली दो महिलाओं को जेल भेजा
शिकोहाबाद पुलिस ने छीछामई गांव के पास मोबाइल चोरियों में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। महिलाओं के पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पीड़ित ने 20 नवंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने...
शिकोहाबाद पुलिस ने लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाली दो महिलाओं को छीछामई गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को महिलाओं के पास से दो मोबाइल बरामद हुए। नितेश पुत्र अखिलेश निवासी नगला पाल थाना बिछवां जिला मैनपुरी के 20 नवम्बर को चोरों ने 2 मोबाइल चोरी कर ले लिए थे। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल चोरी करने वाली दो महिलाएं छीछामई पुल पर बैराज के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ी है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को महिलाओं के पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने महिलाओं के नाम सपीका पत्नी ज्वाला सिंह, काडी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कडिया थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश बताया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।