Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsShikohabad Lawyers Strike Ends Registration Chaos Erupts

बैनामा को लेकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वकीलों का हंगामा

Firozabad News - शिकोहाबाद में 23 दिनों की अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त होने के बाद बैनामा कराने में हंगामा हुआ। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भारी भीड़ के चलते विवाद उत्पन्न हुआ। पुलिस ने अधिवक्ताओं से बात कर स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 13 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
बैनामा को लेकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वकीलों का हंगामा

शिकोहाबाद में विगत 23 दिनों की अधिवक्ताओं की हड़ताल के बाद दो दिन पहले ही बैनामा शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भारी संख्या में बैनामा कराने वाले लोग पहुंच गए। अपनी बारी को लेकर विवाद हो गया। अधिवक्ताओं का आपस में ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अधिवक्ताओं से बात कर अपनी बारी आने पर बैनामा करने के निर्देश दिए। उसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव को सब रजिस्टर से बात हुई। तब जाकर स्थित सामान्य हुई।

शुक्रवार की सुबह सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। भारी संख्या में बैनामा कराने वाले लोगों के साथ आए अधिवक्ताओं की भीड़ के चलते सब रजिस्टर ऑफिस में हंगामा से हालात बिगड़ गए। सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने अधिवक्ताओं से वार्ता कर मामले को शांत कराया। अधिवक्ता चाहते थे कि पहले उनके क्लाइंट का बैनामा हो। सब रजिस्ट्रार व अधिवक्ताओं की बातचीत के बाद क्रम के अनुसार बैनामा शुरू हुआ। तब जाकर मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें