शिकोहाबाद की छात्राओं ने लोक गायन में पाया प्रथम स्थान
Firozabad News - शिकोहाबाद। बीडीएम म्यूनिसिपल गर्ल्स डिग्री कालेज में महाविद्यालय के संरक्षण व संगीत विभागाध्यक्षा डा मोनिका सिंह एवं हिन्दी विभाग में प्रो पल्लवी पांड
शिकोहाबाद बीडीएम म्यूनिसिपल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महाविद्यालय के संरक्षण व संगीत विभागाध्यक्षा डा मोनिका सिंह एवं हिन्दी विभाग में प्रो पल्लवी पांडेय के सहयोग से लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम राज्य युवा उत्सव में महाविद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं ने समूह लोकगीत पूर्वी लोक गायन शैली में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राएं आगे नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में समग्र उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पूर्व छात्राओं ने ज़िला एवं मंडल स्तर पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर पर पर विजयी रहीं। राज्य स्तरीय समूह लोकगीत प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सीता, शालिनी कुमारी, अंजली शर्मा, शिल्पी यादव, शिखा शर्मा, स्मृति जैन, शगुन, मोनिका, अंशिका यादव, उज्ज्वल को महाविद्यालय की प्रबंधक रानी गुप्ता, प्राचार्या डॉ गीता यादवेंद्र, उपप्राचार्या प्रो शशिप्रभा तोमर एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।