बरसात के बाद हुए फॉल्ट से अंधकार में डूबा रहा शिकोहाबाद
Firozabad News - शिकोहाबाद में शनिवार रात रिमझिम बारिश से बिजली विभाग की फ्यूज उड़ गई, जिससे 20 घंटे में केवल एक घंटे की बिजली सप्लाई मिली। रात 10 बजे सप्लाई बंद हो गई और अगले दिन दोपहर 1 बजे फिर से शुरू हुई। लोग पानी...
शिकोहाबाद में शनिवार की रात रिमझिम बारिश ने बिजली विभाग के जगह जगह फ्यूज उड़ा दिए जिसके चलते 20 घंटे में मात्र एक घंटे ही सप्लाई मिल सकी। शनिवार की रात 10 बजे रिमझिम बरसात शुरू होते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। जब सप्लाई शुरू हुई तो कई जगह पर तार टूटने के साथ ही जगह जगह फ्यूज उड़ गए। पूरी रात नगर क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा। वहीं लोगों को दैनिक कार्य करने में भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। घरों में लगे इन्वर्टर भी कुछ घंटों में जवाब दे गए। रविवार दोपहर 1 बजे माधोगंज फीडर से सप्लाई शुरू हुई दो बजे फिर से कटौती हो गई।
इसके चलते लोग बूंद बूंद पानी के लिए भी तरस गए।
लोग दैनिक कार्य करने के लिए हैण्डपम्प से पानी लाने के लिए मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 10 दिनों से कभी नई लाइन डालने के नाम पर तो कभी अन्य कारणों से बिजली की भारी कटौती हो रही है। 24 घंटे में 10 से 12 घंटे ही सप्लाई मिल रही है। विभागीय अधिकारियों को समस्या के निदान की कोशिश करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।