Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsShikohabad Faces 20-Hour Power Outage Due to Rain Residents Struggle for Water

बरसात के बाद हुए फॉल्ट से अंधकार में डूबा रहा शिकोहाबाद

Firozabad News - शिकोहाबाद में शनिवार रात रिमझिम बारिश से बिजली विभाग की फ्यूज उड़ गई, जिससे 20 घंटे में केवल एक घंटे की बिजली सप्लाई मिली। रात 10 बजे सप्लाई बंद हो गई और अगले दिन दोपहर 1 बजे फिर से शुरू हुई। लोग पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 13 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद में शनिवार की रात रिमझिम बारिश ने बिजली विभाग के जगह जगह फ्यूज उड़ा दिए जिसके चलते 20 घंटे में मात्र एक घंटे ही सप्लाई मिल सकी। शनिवार की रात 10 बजे रिमझिम बरसात शुरू होते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। जब सप्लाई शुरू हुई तो कई जगह पर तार टूटने के साथ ही जगह जगह फ्यूज उड़ गए। पूरी रात नगर क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा। वहीं लोगों को दैनिक कार्य करने में भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। घरों में लगे इन्वर्टर भी कुछ घंटों में जवाब दे गए। रविवार दोपहर 1 बजे माधोगंज फीडर से सप्लाई शुरू हुई दो बजे फिर से कटौती हो गई।

इसके चलते लोग बूंद बूंद पानी के लिए भी तरस गए।

लोग दैनिक कार्य करने के लिए हैण्डपम्प से पानी लाने के लिए मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 10 दिनों से कभी नई लाइन डालने के नाम पर तो कभी अन्य कारणों से बिजली की भारी कटौती हो रही है। 24 घंटे में 10 से 12 घंटे ही सप्लाई मिल रही है। विभागीय अधिकारियों को समस्या के निदान की कोशिश करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें