Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSevere Road Accident in Etah Speeding Bus Hits E-Rickshaw Three Injured

तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, तीन घायल

Firozabad News - शनिवार को एटा-टूंडला मार्ग पर ग्राम उत्तमगढ़ी के पास तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में नारायण देवी, राकेश और रितु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 4 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, तीन घायल

नगला बीच, शनिवार को थाना रजावली के अंतर्गत एटा-टूंडला मार्ग पर ग्राम उत्तमगढ़ी के पास सड़क हादसा हुआ। एटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नारायण देवी, राकेश और रितु निवासी बेलनगंज थाना रजावली गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा पलट गया और इसमें सवार लोग दूर जा गिरे। नारायण देवी के सिर व हाथ में गहरी चोटें आई हैं। रितु के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और राकेश को सिर व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।

दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से बस को भगा ले गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों को अस्पताल भिजवाया और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि एटा-टूंडला मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें