आग की लपटों को देख आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप मचा

इंडस्ट्रियल एरिया भाऊ का नगला क्षेत्र में दो स्थानों पर आग से सनसनी फैल गई। आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए। काफी देर तक लोगों ने अपने संसाधनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 28 Feb 2021 06:31 PM
share Share

इंडस्ट्रियल एरिया भाऊ का नगला क्षेत्र में दो स्थानों पर आग से सनसनी फैल गई। आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए। काफी देर तक लोगों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जनपद भर की आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों के साथ पुलिस के जवानों ने भी आग को बुझाने में काफी मेहनत की।

गत्ता फैक्ट्री सिमको तथा दूसरी गोजीवा एंगिल ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी में आग का पता चलते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। वहां मौजूद कारखानों से भी लोग वहां पहुंच गए। दमकल पहुंचने तक आग ने दोनों स्थानों पर विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए। उनके बगल के प्रतिष्ठान के लोगों में भी आग की आशंका को लेकर दहशत व्याप्त हो गई। आग को काबू पाने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया।

शुरू में पानी की अव्यवस्था देखी गई

फिरोजाबाद। आग बुझाने में देरी के लिए एक बार फिर पानी की अव्यवस्था रही। क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते फायरकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। पानी को गाड़ियों को बार-बार स्टेशन तक का चक्कर लगाना पड़ा। क्षेत्रों में लगे सबमर्सिबल का भी आग को बुझाने के लिए सहारा लेना पड़ा। जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई।

जरा सी आग ने पल भर में विकराल रूप धारण किया

फिरोजाबाद। जरा सी आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रेडिंग कंपनी के दीपक गुप्ता ने बताया जरा की जगह पर आग लगी थी। कर्मचारी आग को बुझाने लगे। अचानक ही आग ने आसपास के स्थान को चपेट में ले लिया। आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका। देखते ही देखते आग ने वहां रखे सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

काफी देर तक फायर स्टेशन का नंबर नहीं लगा

फिरोजाबाद। लोगों की मानें तो फायर स्टेशन का नंबर काफी देर तक नहीं लगा। बाद में वहां कर्मचारियों को भेजा गया। उसके बाद दमकल वहां पर पहुंची। तब तक आग पूरी चरम पर पहुंच चुकी थी। आग से दोनों ही स्थानों पर रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहां कुछ भी नहीं बचा।

बगल के गोदाम का सामान सुरक्षित निकलवाया

फिरोजाबाद। आग लगते ही कर्मचारी बगल के गोदाम से आनन-फानन में सामान निकालने लगे। उन्होंने इस बात का डर था कि आग कहीं उस स्थान को चपेट में न ले ले। कर्मचारियों ने काफी सामान बाहर निकल भी दिया। उस सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके कारण वह सामान बच गया।

आगरा-मैनपुरी से भी दमकल बुलानी पड़ीं

फिरोजाबाद। आग को बुझाने के लिए जनपद की छह दमकलों के साथ साथ हजरतपुर की एक, मैनपुरी व आगरा से दो-दो गाड़ियां बुलाई गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया आग बुझाने में 4 लाख लीटर पानी लग गया। उन्होंने बताया उमा ग्लास के हाईडेंट से पानी की काफी व्यवस्था हुई। उनका कहना था कि गत्ता का काम होने के कारण आग ने जल्दी तेजी पकड़ी। आग के किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

नुकसान को देखकर निकल आए आंसू

सिमको फैक्ट्री के मालिक नीरज जैन और एंगिल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सुगंध गुप्ता के परिजन भी आग की सूचना पर आ गए। सभी लोगों की आंखों से आंसू झलक रहे थे। आग की लपटों में हो रहे नुकसान को लेकर खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे थे। परिवार के सदस्य इनको ढांढस बंधाने में जुटे थे। इस दौरान विधायक मनीष असीजा भी वहां पहुंचे।

हर कोई बचाव कार्य में आगे आया

आग की लपटों से जो भी सामान बचाया जा सकता था उसको खींचकर लोग बाहर ला रहे थे। न कोई रोक-टोक न कोई झिझक, बस सबका मकसद एक ही था कि किसी तरह आग की लपटें और ज्यादा नुकसान नहीं कर दें। इसके अलावा आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मी भी लगातार बचे हुए सामान को सुरक्षित बाहर ला रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें