Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSecond Chance for Students Denied Admission in Firozabad Private Schools Starting January 1

प्रथम चरण से चूके तो दूसरा दिलाएगा मुफ्त प्रवेश

Firozabad News - फिरोजाबाद में निजी स्कूलों में प्रवेश पाने से वंचित छात्रों को एक और अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी और लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिले में आरटीई सीटों की संख्या बढ़कर करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 28 Dec 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। पहले चरण में निजी स्कूलों में प्रवेश पाने से वंचित छात्रों को दूसरा मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लॉटरी से छात्रों का चयन किया जाएगा। जिले में आरटीई सीटों में इजाफा हो गया है। जिले में आरटीई की करीब दस हजार सीट हैं। चार हजार सीट की बढ़ोत्तरी इस वर्ष की गई हैं।

शिक्षा का अधिकार के तहत प्री प्राइमरी एवं कक्षा एक में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया हो चुकी है। 1900 से ज्यादा आवेदन में से 1100 से ज्यादा को प्रवेश मिल सका है। जिले में आरटीई की 4000 सीट हैं। पहले चरण में प्रवेश से वंचित छात्रों को प्रवेश के लिए दूसरा मौक जनवरी में मिलने जा रहा है। एक जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन की प्रक्रिया होगी। इसके तहत नजदीकी निजी विद्यालय में बच्चों का प्रवेश कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें