Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSealing proceedings in several areas including judge compound

जज कंपाउंड समेत कई क्षेत्रों में हुई सीलिंग की कार्यवाही

Firozabad News - शहर में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या तेजी से बढ़ती संख्या नगर निगम के लिए आफत बनती जा रही है। बुधवार को नगर निगम द्वारा जज कंपाउंड समेत आधा दर्जन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 21 April 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

शहर में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या तेजी से बढ़ती संख्या नगर निगम के लिए आफत बनती जा रही है। बुधवार को नगर निगम द्वारा जज कंपाउंड समेत आधा दर्जन से अधिक इलाकों को सील करने के बाद उन्हें पूरी तरह सैनेटाइज किया गया। सीलिंग क्षेत्र में सभी लोगों से अपने अपने घरों में पूरी तरह बंद रहने की अपील भी की गई।

सीलिंग के अलावा सैनेटाइज का कार्य देख रहे स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती ने बताया कि जज कंपाउंड में एक ही परिवार के कई सदस्यों समेत लगभग आधा दर्जन पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते नगर निगम की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई जिन्होंने बल्लियां आदि लगाकर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। इसके पश्चात पेट्रोल मशीन के अलावा टैंकरों से समूह के संक्रमित क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर में आधा दर्जन से अधिक नए संक्रमित इलाकों में भी हाईपोक्लोराइड दवा छिड़कने का कार्य किया गया।

नए संक्रमित क्षेत्र जहां की गई सीलिंग की कार्यवाही

कोटला रोड स्थित द्वारकापुरी, मालवीय नगर, गणेश नगर, गांधी नगर, महादेव नगर, ओम अपार्टमेंट, विभव नगर, गुंजन कॉलोनी प्रमुख रूप से शामिल हैं। जहां नए सिरे से सीलिंग तथा सोडियम हाईपोक्लोराइड दवा छिड़कने का कार्य किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें