बरसात के चलते बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
बुधवार को लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी ने नर्सरी से इंटर कॉलेज तक छुट्टी का आदेश दिया। 19 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना है, इसलिए...
बुधवार को निरंतर होने वाली बरसात को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने गुरुवार को नर्सरी से लेकर इंटर कॉलेज में अवकाश के आदेश दिए हैं। बुधवार को तेज बूंदाबांदी से शहर से लेकर देहात तक जलभराव की स्थिति दिखाई दी। मौसम विभाग द्वारा दी गई पूर्व चेतावनी के अनुसार 19 सितंबर को भी भारी वर्षा की आशंका है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आदेश दिए हैं कि 19 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट एवं मिशनरीज आदि स्कूलों में कक्षा नौ से इंटर तक में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों द्वारा यथासंभव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।