Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSchool Closure Extended Due to Severe Cold Weather Classes for Grades 1-8 Cancelled

कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश

Firozabad News - शीतकालीन अवकाश के 15 दिन बाद बच्चे बुधवार को स्कूल पहुंचे। शासन ने सर्दी को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को कक्षा एक से आठ तक के लिए अवकाश घोषित किया। अभिभावकों ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 16 Jan 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on

शीतकालीन अवकाश के 15 दिन बाद बच्चे बुधवार को ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। शासन ने बुधवार को सर्दी का रुख देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार का कक्षा एक से आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। 15 दिन बाद बच्चे बुधवार को परिषदीय और निजी स्कूलों में पहुंचे तो रौनक बिखर गई। अभिभावकों ने उन्हें यूनीफार्म के साथ गर्म कपड़े, कैप और हाथ के मौजे पहनाकर भेजा, लेकिन कोहरा और गलन भरी सर्दी के कारण ठिठुरते रहे। सभी ने एक दूसरे से अवकाश के दौरान की गई मस्ती के बारे में जानकारी ली। धूप नहीं निकलने से अभिभावक भी चिंतित रहे। वहीं कुछ वाहन चालक कोहरा और सर्दी को देखते हुए बच्चों को लेने नहीं पहुंचे तो कुछ अभिभावकों ने बच्चे नहीं भेजे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें