यहां संक्रमित इलाकों में नियमों का हो रहा पालन

एक ओर रसूलपुर क्षेत्र की मुस्लिम बस्तियों में सील इलाकों में लोगों का आवागमन नहीं रुक रहा है तो दूसरी ओर अन्य संक्रमित इलाकों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। वे खुद को घरों के अंदर रखकर कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 11 May 2020 05:05 PM
share Share

एक ओर रसूलपुर क्षेत्र की मुस्लिम बस्तियों में सील इलाकों में लोगों का आवागमन नहीं रुक रहा है तो दूसरी ओर अन्य संक्रमित इलाकों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। वे खुद को घरों के अंदर रखकर कोरोना संक्रमण से महफूज रखना चाहते हैं।

शहर के नई बस्ती, पुरानी मंडी, मोहल्ला चाऊ, डाक बंगला प्रेम नगर, मोहन नगर, नेहरू नगर ऐसे इलाके हैं जहां पर महिला पुरुष संक्रमित मिले हैं। इन इलाकों में एक एक परिवारों के कई लोग संक्रमित मिल चुके हैं। अब इन मोहल्लों में बल्लियों को लगा दिया है। लोग अब घरों से न तो खुद बाहर निकल रहे हैं और न बच्चों को आने दे रहे हैं। उनका मानना है कि अगर घरों के अंदर ही रहा जाएगा तो कहीं न कहीं कोरोना का संक्रमण नहीं फैलेगा और लगातार नगर निगम की टीमों द्वारा किए जा रहे सेनेटाइज से गलियों और संक्रमित के घरों से भी कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें