जीआरपी एवं आरपीएफ ने पकड़ा चोर
Firozabad News - टूंडला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त गुलशन को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1700 रूपये, एक मोबाइल और दो ब्लेड के टुकड़े बरामद हुए। अभियुक्त ने भागने की कोशिश की, लेकिन...

टूंडला में आरपीएफ-जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1700 रूपये, एक मोबाइल, दो ब्लेड बरामद किए हैं। रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ जीआरपी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक अभियुक्त प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह घबड़ा कर भागने लगा। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लाई। उसकी तलाशी लेने पर 1700 रूपये नगद, एक मोबाइल, दो ब्लेड के टुकड़े बरामद किए है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम गुलशन पुत्र लक्ष्मण निवासी मानपुर थाना कोतवाली सिटी जिला एटा बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।