बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
Firozabad News - थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार को एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार नितेश कुमार की मौत हो गई। उसका साथी आदर्श कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस ने नितेश को सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचाया।...

थाना सिरसागंज क्षेत्र में शनिवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। वह उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। पुलिस शव जिला अस्पताल लेकर आई। जनपद मैनपुरी के गांव गढ़िया गणेशपुर निवासी 23 वर्षीय नितेश कुमार पुत्र रामजी लाल बाइक से सिरसागंज आ रहा था। उसका साथी आदर्श कुमार पुत्र किताब सिंह निवासी नगला नरू जनपद मैनपुरी भी बाइक पर सवार था। उसी दौरान थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला महाराम के समीप एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे दोनों लोग जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस घायल नितेश को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। वहीं आदर्श ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।