1.17 करोड़ से मंडी परिषद कराएगी सड़कों का निर्माण
Firozabad News - पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कृषि विपणन मंत्री दिनेश सिंह को पत्र लिखकर सिरसागंज क्षेत्र की सड़कों के नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे थे। मंत्री ने 3 सड़कों के लिए कुल 1.17 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी।...

सिरसागंज क्षेत्र की सड़कों के नवनिर्माण और मरम्मत कार्य के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश सिंह पत्र लिखकर अवगत कराया था। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि नवनिर्माण के प्रस्तावों का संज्ञान लेकर कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात मंत्री ने सिरसागंज क्षेत्र की नवनिर्माण की 3 सड़कों को स्वीकृत कर दिया। पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि ने बताया शेखूपुर से ग्राम लढूपुरा तक की सड़क के लिए 62.57 लाख, ग्राम पीथेपुर से सैफपुर मोड व धर्मपुर मोड तक के लिए 28.02 लाख, एनएच-2 से ग्राम ऐलमपुर जगमोहन (चरन सिंह) के मकान तक सड़क निर्माण के लिए 25.78 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। कुल 1.17 करोड की लागत से बनने वाली इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण जनता के आवागमन का रास्ता सुलभ हो जाएगा। ये सड़कें काफी समय से कच्ची पड़ी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।