Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादRoad Construction Approved in Jasrana Area of Firozabad Relief for Villagers

ढाई करोड़ से कई सड़कों पर 'हिचकोले' दूर करेगा पीडब्लूडी

जसराना क्षेत्र के कई ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। इन गांवों में लंबे वक्त से लोगों को सड़क पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 20 Nov 2024 12:35 AM
share Share

फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। इन गांवों के लोगों को लंबे समय से सड़कों के खराब हाल में होने के कारण परेशान होना पड़ा रहा था। जिले से भेजे गए प्रस्तावों में से जसराना क्षेत्र की कई सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग अब जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा। जसराना में गोपालपुर से नगला देई मार्ग और नगला गोकुल से नगला गोकुल धीर मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुछ यही हाल मुस्तफाबाद एका रोड से सिंहपुर जाने वाली सड़क पर था। पतारा से नगला रणधीर होते हुए नगला पोपी जाने पर भी सड़क के कारण परेशानी होती है। यही स्थिति एका-एटा रोड से निनावली (गढ़िया) जाने वाले मार्ग पर है। यहां के ग्रामीण लंबे समय से जनप्रतिनिधियों से इन सड़कों के निर्माण की बात कर रहे थे। फिलहाल की स्थिति को देखते हुए कहीं सीसी सड़क की जरूरत है तो कहीं डाबर रोड की। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इनके प्रस्ताव शासन को भेजे थे। शासन से करीब ढाई करोड़ के कार्य की स्वीकृति मिल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें