Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRising Prices of Essential Food Items Ahead of Holi Festival Impacting Household Budgets

होली पर खाद्य पदार्थों पर पड़ी महंगाई की मार पड़ी

Firozabad News - फिरोजाबाद में होली के त्योहार से पहले खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हुई है। सरसों का तेल, रिफाइंड और आटा महंगा हो गया है, जिससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 7 March 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
होली पर खाद्य पदार्थों पर पड़ी महंगाई की मार पड़ी

फिरोजाबाद । होली का त्योहार निकट आते ही घर की रसोई में काम आने वाली खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मार पड़ गई। सरसों के तेल से लेकर आटा तक महंगा हो गया। जिससे होली के त्योहार पर घर की रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। होली से सप्ताह भर पहले ही आटा की कीमत उछल गई है। मील का सादा आटा 200 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति कुंतल तक महंगा हो गया है। इसी तरह ब्रांडेड कंपनियों के गेहूं का आटा की कीमत 300 से 350 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ गई है। इसी के साथ-साथ सरसों का तेल और रिफाइंड भी महंगा हो गया है। सरसों के तेल पर प्रति किलो 10 रुपये और रिफाइंड पर प्रति लीटर पैकेट 10 से 15 रुपये तक की कीमत बढ़ गई है।

इधर आटा महंगा हो जाने से गरीबों के निवाले पर भी महंगाई की मार पड़ गई है। वहीं दूसरी ओर सरसों का तेल महंगा होने से दाल, साग, सब्जी में तड़का लगाना महंगा हो गया है। गौरतलब है कि घर की रसोई में काम आने वाले खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मार पड़ जाने से गरीबों को होली का त्योहार मनाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी और मध्यम वर्गीय लोगों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ जाएगी।

किस किस चीज पर बढ़ गई कितनी कीमत

होली का त्योहार आने से पहले ही सरसों के तेल पर प्रति लीटर 10 से 15 रुपये का इजाफा हो गया है। इसी तरह रिफाइंड के पैकेट पर भी 10 से 15 तक की कीमत बढ़ गई है। इसी तरह मील वाले सादा आटा के 10 किलोग्राम के पैकेट पर 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। वही ब्रांडेड कंपनियां के 10 किलो आटा के पैकेट पर 30 से 35 रुपये तक कीमत बढ़ गई है।

होली का त्यौहार आने से पहले सरसों का तेल और रिफाइंड महंगा हो गया है। गेहूं के आटा की कीमत भी बढ़ गई है। इस बार इस बार होली के त्योहार पर घर की रसोई में काम आने वाले तेल, रिफाइंड जैसे खाद्य पदार्थों की खरीदारी करने के लिए लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ जाएगी।

पंकज गुप्ता , किराना कारोबारी

होली के त्योहार को लेकर अभी ठीक से बाजार उठान पर भी नहीं आ पाया है। लेकिन इससे पहले ही सरसों का तेल रिफाइंड और आटा महंगा हो गया है। जिसके चलते होली के त्योहार पर गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ जाएगी। जिससे आम लोगों की घर की रसोई का बजट बिगड़ सकता है।

जितेश अग्रवाल, किराना कारोबारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।